मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी मे लिप्त आरोपी युवक गिरफ्तार , 45 ग्राम स्मैक कीमती 4 लाख 50 हजार रूपये की जप्त - Vikas ki kalam

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday 1 August 2020

मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी मे लिप्त आरोपी युवक गिरफ्तार , 45 ग्राम स्मैक कीमती 4 लाख 50 हजार रूपये की जप्त

मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी मे लिप्त आरोपी युवक गिरफ्तार , 45 ग्राम स्मैक कीमती 4 लाख 50 हजार रूपये की जप्तमादक पदार्थ स्मैक की तस्करी मे लिप्त आरोपी युवक गिरफ्तार , 45 ग्राम स्मैक कीमती 4 लाख 50 हजार रूपये की जप्त


                     पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त आरोपियों के सम्बंध मे पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा स्थान एवं समय बदल बदल कर असामाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु चैकिंग प्वाईट लगाकर प्रभावी चैकिंग हेतु आदेशित एवं   लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु निर्देशित किया  गया है, आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक उत्तर अगम जैन (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी कौशल सिंह के द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारियों को  एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध गोपाल खाण्डेल द्वारा भी क्राईम ब्रांच की टीम को लगाया गया है।
                       थाना खमरिया अन्तर्गत दिनाॅक 31-07-2020 की रात्रि में खमरिया बाजार चैराहे पर चैकिंग प्वाईट लगाकर राहगीरो को चैक करते हुये मास्क पहनने की हिदायत देते हुये चालानी कार्यवाही की जा रही थी  रात्रि लगभग 9 बजे ओएफके फैक्ट्री की ओर से एक 25-30 वर्ष का युवक बिना मास्क लगाये , प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन कर आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोक कर मास्क न पहनने का कारण पूछा जो घबराते हुआ हडबडाहट में यह कहते हुये गलती हो गयी है जेब से 100 रूपये निकालकर चालान की रसीद काटने हेतु कहने लगा, रूपये जेब से निकालते समय जेब से एक छोटा सा काले रंग का थैला भी बाहर निकाला और जल्दी से वापस जेब मे डालने लगा, अत्याधिक हडबडाहट से आचरण संदिग्ध लगने पर नाम पता पूछने पर अपना नाम सुनील सोनकर उम्र 28 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग बताया, जो तलाशी लेने पर काले रंग के थेैले के अंदर सफेद रंग की पाॅलीथीन मे मादक पदार्थ स्मैक रखे मिला  एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये  तौल करने पर 45 ग्राम 71 मिली ग्राम स्मैक कीमती 4 लाख 50 रूपये की होना पायी गयी  जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8,  21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त स्मैक कहाॅ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ हेतु पकड़े गये आरोपी सुनील सोनकर का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।

 उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में  थाना प्रभारी खमरिया उप निरीक्षक निरूपा पाण्डे, उप निरीक्षक हेमामल थापा, उप निरीक्षक प्रकाश सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा, आरक्षक गौरव यादव एवं क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सउनि गोपाल विश्वकर्मा, आरक्षक बलराम पाण्डे, नितिन मिश्रा, महेश कहार, अतुल गर्ग  की सराहनीय भूमिका रही।  

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here