अवैध शराब तस्करी में लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार, 405 पाव देशी शराब कीमती 36 हजार रूपये की जप्त - Vikas ki kalam

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday 9 August 2020

अवैध शराब तस्करी में लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार, 405 पाव देशी शराब कीमती 36 हजार रूपये की जप्त



                  पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं शराब की तस्करी में लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
                   आदेश कि परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण डाॅ संजीव उइके  एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दीपक मिश्रा के मार्ग निर्देशन में थाना माढोताल पुलिस के द्वारा 4 आरोपियों को 405 पाव देशी शराब कीमती 36 हजार रूपये के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।
       थाना माढोताल में दिनाॅक 9-8-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नगना में सुमित कुमार चैधरी कहीं बाहर से अधिक मात्रा मे शराब लाकर अपने घर के सामने रखा है एवं किसी को बेचने की फिराक मे ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर ग्राम नगना में दबिश दी गयी जहाॅ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति कागज के कार्टून एवं एक थैला रखे खड़ा दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम सुमित चैधरी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम नगना बताया, चैक करने पर कार्टूनों एवं थैले में 310 पाव देशी शराब कीमती 27 हजार 500 रूपये की रखी होना पायी गयी जिसे जप्त करते हुये धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
                   इसी प्रकार  ग्राम टिमरी  में दबिश देते हुये ग्राम टिमरी निवासी रवि कोरी उम्र 29 वर्ष को 30 पाव देशी शराब एवं शुभम साहू उम्र 23 वर्ष को 30 पाव देशी शराब तथा लक्ष्मण साहू उम्र 23 वर्ष को 35 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है। तीनों के विरूद्ध धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

 उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियों को रंगे हाथ अवैध शराब के साथ  गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माढोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा, सहायक उप निरीक्षक उमलेश तिवारी, प्रधान आरक्षक पंचम, अशोक, आरक्षक धीरेन्द्र, रवि वर्मा, कपिल , सचिन, संदीप, लखन की सराहनीय भूमिका रही।  

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here